शनि देव व हनुमानजी की चौथा वार्षिक उत्सव मनाने को लेकर बैठक
… चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट…
चंदवा 19 जनवरी 2022 को एक बैठक कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी पांच फरवरी को चंदवा सुभाष चौक स्थित शनि देव व हनुमान जी के मंदिर की वार्षिकोत्सव को सफल बनाने हेतु मंदिर परिसर के समीप चंदवा के श्रद्धालु एवं प्रबुद्ध जनों की एक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता राजेश चंद्र पांडे ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पांच फरवरी को कोविड-19 के सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा पूर्वाहन में पूजा पाठ एवं हवन का कार्यक्रम होगा जबकि संध्या 4:00 बजे से 8:00 बजे तक भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से निर्मल कुमार भारती, संदीप कनोडिया, धर्म प्रकाश अग्रवाल, उत्तम साहनी, सुधीर प्रसाद,प्रमोद जायसवाल, दीपू कुमार सिन्हा, जय प्रकाश गिरी, कैलाश बैठा, गंगा जयसवाल, गोपाल शाह, विनोद कुमार गुड्डू, विजय भारती, धर्मेंद्र भारती, अजीत बनारसी, बालजी उरांव, अनूप कुमार, सुनील ठाकुर, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार मोनू ,समेत दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।