महुआडांड़ के बरदौनी कला में हाट बाजार लागाने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन।
महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत दूरूप के ग्राम बरदौनी कला मे ग्रामीणो ने एक ग्राम सभा करके बरदौनी गांव मे सप्ताहिक हाट (बाजार) लगाने का निर्णय लिया, जहां रविवार को दूरूप पंचायत अंतर्गत 11 गांव के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणो की मौजदूगी मे दूरूप पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षा मे बैठक आयोजित कि गई. इस बैठक मे सर्व सहमति से शुक्रवार के दिन बरदौनी बगीचा मैदान मे बाजार लगाने का ने निर्णय लिया गया, साथ ही बाजार समिति का गठन भी किया गया. वही गांव के बुधन बैगा के द्वारा भूमि पूजन कर फिता काटकर उद्धाटन किया गया।
इस दौरान संस्कृति कार्यक्रम भी बच्चो ने प्रस्तुत किये। गांव बरदौनी के जगन्नाथ नायक ने कहा कि हमारे पूर्वज जो बताते आये कि बरदौनी बहुत पुराना गांव है. महुआडांड़ को जब छेछाड़ी घाटी के नाम से जाना जाता था. दौर से बरदौनी गांव मे शुक्रवार के दिन बाजार लगता था. जहां कपड़े, खाने के समान अन्य वस्तु महुआडांड समेत कई जगहो से व्यापारी बाजार करने आते थे. फिर अचानक हमारे पूर्वज इस परम्परागत बाजार को लगाना ही छोड़ दिए. दूरूप के बुजूर्ग राजनाथ यादव कहते है, कि हमको याद है,1968 तक बाजार लगता था, फिर बंद हो गया है. फिर से बरदौनी मे बाजार लगेगा ये खुशी की बात है, इससे ये गांव आस पास के ग्रामीणो को फायदा होगा कि दूरूप के लोगो को हर चीज के लिए महुआडांड़ नही जाना पड़ेगा।
पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा बहुत दिनो से पंचायत के ग्रामीण की मांग थी, कि सप्ताह मे एक दिन बरदौनी मे बाजार लगे इस लेकर हमेशा चर्चा होती थी. आज ग्रामीणो की मौजदूगी मे ग्राम सभा करके बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर पूर्व महुआडांड़ पुर्व जिला परिषद इग्नासिया गिद्ध, सुषन्ना केरकेट्टा, अलक्सीयुस बृजिया, अली अंसारी, साजिद अंसारी, सुरेन्द्र प्रसाद, गुप्तेश्वर सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे।