बरवाडीह प्रखंड के घनी आबादी वाले गांव बेतला -पोखरी क्षेत्र में स्थित सरईडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर 464 के लक्ष्य में 440 विद्यार्थियों ने लिया वैक्सीन…वैक्सीन को लेकर बच्चों में है उत्साह ….वैक्सीन लेने के बाद दूसरों को भी कर रहे हैं प्रोत्साहित… शत-प्रतिशत होने के लक्ष्य में थोड़ी सी रह गई है कसर…
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट