Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

डिग्री कॉलेज की स्वीकृति होने पर झारखंड सरकार और झामुमो लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी को बधाई दी गई

बिगत 2013 से पोटका में डिग्री कॉलेज के लिये प्रयास रत पोटका डिग्री कॉलेज कमिटी की इच्छा और प्रचेस्टा साकार होने जा रही है।बिगत दिनों पोटका के युवा और कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार के पहल से झारखंड सरकार ने पोटका में डिग्री कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है।इस संदर्भ में आज दिनांक 23 दिसंबर को पूर्वान्ह 9 बजे विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में कॉलेज कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें झारखंड सरकार और विधायक संजीव सरदार को इस पुनीत काम के लिए बधाई दी गई।सरकार का आदेश से कोल्हान यूनिवर्सिटी के एक टीम ने अंचल अधिकारी पोटका के साथ पोटका डिग्री कॉलेज के हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर और खारियासाई का जमीन निरीक्षण किया और दोनों जगह को कॉलेज के लिये उपयुक्त ठहराया।इधर कोल्हान यूनिवर्सिटी नेअगले सत्र में अश्यायी रूप से डिग्री कॉलेज चलाने की सहमति जताई है।इस संदर्भ में कॉलेज प्रबंधन कमिटी विद्या निकेतन में नव निर्मित प्लस 2 भवन को निरीक्षण किया और उक्त भवन के दो तीन रूम में अस्थाई रूप से डिग्री कॉलेज चलाने का अनुरोध करते हुए विद्यालय प्रबंधन को एक ज्ञापन दिया।बैठक में कमिटी के अध्यक्ष छूटाई बास्के,सचिव शंकर चंद्र गोप, के अलावे सुनील कुमार दे,सुधांशु शेखर मिश्र,दारोगा सरदार,अनिल मुंडा,सुकलाल सरदार,सुबोध सरदार,श्रीकांत सरदार,हेमलाल सरदार,जय हरि सिंह मुंडा,सुर्ज्य शंकर कर,शिवजन सरदार,शंकर मुंडा,रंजीत सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Post