लातेहार पुलिस ने ज़िले में ईंट भट्ठा मालिकों और संवेदकों से रंगदारी मांग रहे उग्रवादी संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा का सफाया कर दिया है। लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल से संगठन के सुप्रीमो समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि शंकर राम उर्फ सौरभ जी के द्वारा झारखंड क्रांति मोर्चा नामक संगठन बनाकर लातेहार जिले में पिछले एक महीने से ठेकेदारों, व्यापारियों एवं ईंट भट्टा के मालिकों से जान मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की जा रही थी। पुलिस इस पर नजर बनाए हुए थी।
उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिली कि 13 दिसंबर को झारखंड क्रांति मोर्चा के कुछ उग्रवादी लातेहार में अप्रिय घटना करने के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने पतकी जंगल के पास से मोटरसाइकिल सवार पर एक महिला सहित दो वर्दीधारी उग्रवादियों को लोडेड कट्टा, जिंदा गोली नक्सली पर्चा, मोबाइल फोन के साथ पकड़ा। उनकी पहचान शंकर राम उर्फ सौरभ जी एवं जरीना खातून उर्फ हसीना खातून उर्फ हसीना के रूप में की गई।
पकड़ाए उग्रवादियों की निशानदेही पर मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम कोपे से इस संगठन के अन्य पांच उग्रवादी उपेंद्र राम उर्फ ओम प्रकाश जी, विकास कुमार उर्फ मोनू कुमार, प्रदीप पाल, अमित कुमार एवं समीर लकड़ा को भी लोडेड कट्टा व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसपी ने बताया कि झारखंड क्रांति मोर्चा के सुप्रीमो शंकर राम उर्फ सौरव जी पूर्व में माओवादी संगठन व जेजेएमपी में काम करता था। वह पहले भी जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद संगठन बनाकर डरा धमकाकर लेवी वसूलने के काम में लग गया था।
उन्होंने बताया कि विकास कुमार उर्फ मोनू हुसैनाबाद से आमर्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वहीं गिरफ्तार उपेंद्र राम उर्फ ओम प्रकाश ओम प्रकाश जी पूर्व में टीपीसी उग्रवादी संघटन में सक्रिय सदस्य रह चुका है। इस मामले में लातेहार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रेसवार्ता में अभियान एएसपी विपुल पांडेय, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र, लातेहार पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी प्रदीप राय समेत कई लोग मौजूद थे।
झारखंड क्रांति मोर्चा के सुप्रीमो समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार, संगठन का सफाया
चार पीस लोडेड देशी कट्टा, आठ पीस 315 की जिंदा गोली, आठ पीस झारखंड क्रांति मोर्चा का हस्तलिखित पर्चा, 28 पीस झारखंड क्रांति मोर्चा का पर्चा, 9 पीस मोबाइल फोन, पांच पीस पिट्ठू बैग, एक पीस मोटरसाइकिल, 3 पीस चितकबरा पेंट, तीन पीस चितकबरा शर्ट, दो पीस डायरी, दैनिक उपयोग के ढेर सारे सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस निरीक्षक सह लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, लातेहार पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, पुअनि अजय कुमार दास, पुअनि धर्मेंद्र सिंह सरदार, मनिका थाना प्रभारी प्रदीप राय, सअनि धर्मेश प्रसाद लिंबू, सअनि राकेश निर्मल बेग समेत पुलिस जवान शामिल थे।