Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

लातेहार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अशुतोष कुमार ने एक देशी कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार

एक देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

चंदवा 6 दिसम्बर 2021 को लातेहार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अशुतोष कुमार ने एक टीम गठित किया गया और रांची डाल्टेनगंज रोड में साँसग के उर्मिला पेट्रोल पम्प पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया जिसमे कुछ ही देर के बाद एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार साँसग गांव के निवासी आदित्य कुमार यादव पिता श्री राम यादव को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल के टुल बॉक्स में एक देशी कट्टा बरामद किया गया। उसके बाद चंदवा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई और जांच के उपरांत कांड सँख्या 152/2021 दिनांक 5,12,2021 को गिरफ्तार कर लातेहार मण्डल करा भेज दिया गया। वही धारा 25(1-B)(a)/26(2) आर्म्स एक के तहत अंकित किया गया। बरामद समानो में लोहे का 3,15 बोर का देशी पिस्तौल ,सुपर स्प्लेंडर का बाइक जिसका रजि0CJ13uj_4642है। और एक मोबाइल फोन इधर छापेमारी दल में पु0अ0नि मुकेश चौधरी सुनील टूटी स0अ0नी अरबिंद कुमार सिंह कुबेर प्रसाद देव और सैट के 202 के जवान शमिल थे।

Related Post