झाविस नेता रवि कुमार डे ने बीडीएम सवारी ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग रेल प्रबंधन से की है।
कहा है कि महामारी का संक्रमण कम होने के बाद कई एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है मगर अबतक बीडीएम सवारी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया जाना क्षेत्रवासियों के साथ घोर अन्याय है।
इस सवारी ट्रेन के छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव के कारण लोगों को राहत मिलती थी। कई लोग सुबह के समय बड़े शहरों में जा कर दिनभर वहा अपना काम कर शाम में अपने घर वापस लौट पाते थे।
इस सवारी गाड़ी का परिचालन बंद होने से पलामू प्रमंडल के लातेहार, पलामू, गढ़वा जिले के आम-आवाम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। रेल मंत्री भारत सरकार, पूर्व मध्य रेल के जीएम, धनबाद डीआरएम से यात्रियों के हित को देखते हुए बंद सवारी गाड़ी का परिचालन अविलंब कराने की मांग की।
यह भी कहा कि टोरी जंक्शन धनबाद जोन का महत्वपूर्ण जंक्शन है। रेल को काफी राजस्व देने के बाद भी यह उपेक्षा का शिकार हैं।
कहने को तो यह जंक्शन है मगर यात्री और नागरिक सुविधाएं नगण्य हैं। कोविड का बहाना बनाकर यात्री और नागरिक सुविधाओं को बाधित करना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। यह भी कहा कि रेल प्रबंधन की उपेक्षा को लेकर झाविस के बैनर तले 15 दिसंबर के बाद से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।