Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सिसई:-बेङो को समिप मोटरसाइकिल सङक दुर्घना होने से सिसई प्रखंड सिसई विधानसभा कांग्रेस युवा अध्यक्ष गंगा उराँव व पत्नी पुष्पा कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सिसई:-बेङो को समिप मोटरसाइकिल सङक दुर्घना होने से सिसई प्रखंड सिसई विधानसभा कांग्रेस युवा अध्यक्ष गंगा उराँव व पत्नी पुष्पा कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना से मिलि जानकारी के अनुसार घायल किसी काम से अपने मोटरसाइकिल मे बेङो का कोई गांव गये हुवे थे लौटने के क्रम मे एक टेम्पु चालक दूसरे मोटरसाइकिल वाले को बचाने के चक्कर मे अचानक दाहिना काट दिया जिस कारण टेम्पु घायल गंगा उराँव के मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया पति पत्नी दो फेका गये जबकि टेम्पु भी पलट गया हलाकि टेम्पु चालक को कोई खाश चोटे नही आई है।

घाटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के प्रखंड सचिव करीम अंसारी,अल्पसंख्यक प्रखण्ड अध्यक्ष रजब अंसारी व वरिष्ठ नेता सफीक अंसारी अल्टो चार पहिया वाहन लेकर घटनास्थल पहुंचे और घायल अवस्था मे सिसई लेकर पहुंचे।दुर्घटना मे गंगा उराँव का दाहिना हाथ का उपरी हिस्सा टुट कर दो हिस्सा मे हो गया है और सीना मे चोटे पहुंची है जबकि पत्नी के दाहिने हाथ मे अंदरूनी चोटे आई है दोनो का ईलाज सिसई मे कराया गया।

घटना की सुचना पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी,युवा अध्यक्ष आजाद अंसारी,बनबिहारी जी हाल चाल जानने पहुंचे।

Related Post