महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर है। रविवार को छुट्टी के दिन होते हुए भी उनके द्वारा अक्सी पंचायत के ग्राम जामडीह बरदरा एवं सेमरखांड का दौरा किया गया। यह सभी ग्रामों में जाने के लिए पैदल जाना पड़ता है पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। वहां तक गाड़ी जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इसके बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी इन गांव में पहुंचकर लोगों को टीका के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद वहां की 30 लोगों को स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा कोरोना का टीका दिया गया। लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों को होने वाले आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दें उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को आपकी ही पंचायत कक्सी में जनता दरबार का यह आयोजन किया जाएगा। वही 3 दिसंबर को ओरसा पंचायत में भी जनता दरबार लगाई जाएगी। आप सभी लोगों से हमारा अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में आकर जो भी समस्या है वह समस्या को रखें। और सभी विभाग के उस दिन स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल में समस्या से संबंधित आवेदन दें। ताकि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।