जमशेदपुर, 28 नवंबर 2021 रविवार को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित राणी सती दादी मंदिर मंदिर में मंगसिर नवमी पर राणीसती दादी का पूजन पाठ पूरी विधि विधान के साथ पुजारी श्याम जी शर्मा ने सम्पन्न कराया।
साथ ही दादी का भव्य एवम आलोकिक श्रृंगार किया गया एवं छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया।
दोपहर 03:30 बजे से दादी का मंगल पाठ आरम्भ हुआ। स्थानीय मंगल पाठ वाचिका प्रीति शर्मा,जमशेदपुर ने दादी का मंगल पाठ किया एवं अनेको भजन दादी के चरणों मे समर्पित किए। पूरा मंदिर परिसर दादी के भजनों से संगीतमय था।
चालो रे सखियाँ चालो दादी के दरबार मे………, दे दे थोड़ा प्यार दादी तेरा क्या घाट जाएगा…., चुनड़ी के पल्ले से दादी धन बरसाती है……., जैसे भजन पर झूम उठी महिलाएं।
इनका रहा मुख्य योगदान:
ट्रस्ट के अध्य्क्ष कमल अग्रवाल, सचिव प्रमोद अग्रवाल,ओमप्रकाश अग्रवाल,शुरेश खेमका, सुमन अग्रवाल, नरेश संघी, अमित अग्रवाल, दिलीप जालुका, अंकित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, प्रमोद जलुका, सुमित कुमार,लक्ष्मीकांत ख़िरवाल, विष्णु धानुका, सन्नी संघी, अंकित मोदी, बजरंग अग्रवाल, राजकुमार मवंड़िया, बजरंग अग्रवाल,अभिषेक भालोटिया, सांवरमल, अन्य सदस्य उपस्थित थे।