Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

जेपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज करना राज्य सरकार की कायरता की प्रकाष्ठा: मिस्टरअशरफी चतरा

  • *जेपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज करना राज्य सरकार की कायरता की प्रकाष्ठा: अशरफी*

*अपनी विफलता को छुपाने के लिए पुलिस को ब्लैकमेल करती रही हैं राज्य सरकारें : समाजसेवी*

*पुलिस को लाठीचार्ज करने से पहले यह सोंचना चाहिए कि जेपीएससी के छात्र हमारे राज्य के ही उज्जवल भविष्य हैं: मिस्टर आलम अशरफी*

चतरा—- झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 23 नवंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जेपीएससी के छात्रों पर की गई लाठीचार्ज सरकार की कायरता की प्रकाष्ठा है। अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पुलिस को ब्लैकमेल करती रही हैं राज्य सरकारें। उक्त बातें पब्लिक राहत कमिटी के चेयरमैन व समाजसेवी मिस्टर आलम अशरफी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में कही। श्री अशरफी ने प्रात: आवाज़ प्रतिनिधि से विशेष बातचीत में कहा कि झारखंड की हेमन्त सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जेपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज कराया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्रों के साथ की गई बेरहमी से पिटाई की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस को ये सोंचना चाहिए कि छात्र इस राज्य के उज्ज्वल भविष्य हैं। श्री अशरफी ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन, पुलिस की भूमिका ऐसी होनी चाहिए कि लोगों को न लगे कि पुलिसिया कार्रवाई सरकार के द्वारा प्रायोजित है। समाजसेवी श्री आलम ने कहा कि हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी बात रखने और मनवाने के लिए आंदोलन का सहारा लेना ही पड़ता है, बिना आन्दोलन के न तो मेरा भारत आज़ाद हुआ है और न झारखंड राज्य की स्थापना हुई है। श्री अशरफी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जेपीएससी के छात्र एक इंसान हैं और उनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए था लेकिन, उनको जानवर की तरह पीटा गया जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वो कम ही होगा।

Related Post