*चाईड़ लाईन खुला मंच कार्यक्रम में बच्चो ने स्कूल खोलने की समस्या रखा।*
*प्रतापपुर (चतरा):-* प्रखंड के बभने पंचायत के विरमातकुम प्राथमिक विद्यालय परिसर में चाईड़ लाईन खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत भारती एवं संचालन जन विकास के प्रखंड समन्वयक नरेश भारती ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाब्लिक राहत कमिटी के अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी एवं बभने मुखिया उमेश रविदास उपस्थित थे।इस खुल मंच पर दर्जनो बच्चे के साथ उत्पन्न परेशानियो के बारे में पूछा गया।अधिकतर बच्चे ने छात्रवृति,विद्यालय नही खुलने एवं पढा़ई नही होने की परेशानी का अवगत किया।वही कई बच्चे ने कहा की कोरोना काल मे बच्चो को मिलने वाले सुखा राशन नही दिया गया है मुख्य अतिथि मिस्टर आलम एवं उमेश रविदास ने कहा की चाईड़ लाईन खुला मंच कार्यक्रम के आयोजन से प्रत्येक बच्चे अपने जीवन की समस्या को रख रहे है सरकार की इस पहल से बच्चे मे काफी बदलाव आएगा।वही वक्ता के रूप मे शिवरतन यादव,प्रवेक्षिका यशोदा देवी एवं विगन भारती ने लोगो को बाल श्रम,बाल मजदुर,बाल विवाह,बाल अपराध एवं बाल तस्करी पर जागरूक किया और कहा की बच्चे को प्रत्येक समस्या को निष्पादन करने के लिए सरकार हेल्प लाईन नम्बर 1098 जारी किया है अगर बच्चे के साथ कोई अप्रिय एवं दंडनिय किया जाता है तो सरकार उसकी कड़ी सजा देगी।संस्था के लोगे ने बताया की स्कूल खोलने की समस्या को संख्या के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जाएगा।यह कार्यक्रम भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चेतना भारती केन्द्र के नेतृत्व मे आयोजन किया।इस मौके पर सेविका रूबी देवी,विनोद यादव,संजय भारती,सोनवा देवी,सावित्री देवी,सवेरिया देवी,रामसेवक भारती,छठु भारती समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।