जमशेदपुर:AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने प.सिहंभूम से उदितवाणी और न्यूज 11 के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिहं को प्रदेश सलाहकार मनोनित किया है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=P_96IUtnIcI[/embedyt]
बताते चलें कि प्रत्येक जिले से ऐसोसिएशन की सलाहकार समिति में प्रदेश सलाहकार रखें जा रहें हैं जो पत्रकारहित में प्रदेश के साथ-साथ अपने जिले की टीम को भी समय-समय पर सुझाव देंगे.इसी क्रम में राँची से राघव सिहं,सोहन सिहं और अब प.सिहंभूम से अजय सिहं को सलाहकार बनाया गया है.
शंकर गुप्ता ने बताया कि आज शाम या रात तक कोल्हान कमिटी का भी गठन कर लिया जाएगा.
प्रदेश सलाहकार बनने पर अजय सिहं को प्रदेश कमिटी से प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश सलाहकार राघव सिहं,सोहन सिहं,राजाराम गुप्ता आदि कई सदस्यों ने बधाई दी है.