Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लातेहार : गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक कोयला लदी ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

लातेहार : गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक कोयला लदी ट्रक को आग के हवाले कर दिया। जिससे कोयला लदी ट्रक धू-धू कर जल गई

संवाददाता टीपू खानकी रिपोर्ट बालूमाथ

उक्त ट्रक बुधवार को सीसीएल की आम्रपाली कोलियरी से कोयला लेकर हरियाणा के झांझर जिला के लिए चली थी जिसमें तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बुधवार देर शाम से उक्त स्थल पर खड़ी थी।

हालांकि इस घटना को किन अपराधियों या उग्रवादियों ने अंजाम दिया है, इसका पता नहीं चल पाया हैं। वहीं सूचना के बाद पहुंची बालूमाथ थाना पुलिस ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।

हालांकि इस घटना को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा 23 से 25 नवंबर तक बुलाई गई तीन दिवसीय बंदी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

 

इधर, घटना की सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस स्पेक्टर शशि रंजन सिंह कुमार व बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो सदल बल पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे

Related Post