महुआडांड़ पंचायत भवन में बुधवार को आपके अधिकार अपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम से संबंधित लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, जिला परिषद सदस्य मनीना कुजुर, प्रखण्ड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, डाक्टर सुनील, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर पंचायत के मुखिया प्रमिला मिंज, पंचायत सेवक भिखु प्रसाद,के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों की सभी वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।साथ ही इसका लाभ लेने को कहा गया। जिसके बाद शिविर में मनरेगा,15वें वित्त, अंचल, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, वृद्धा पेंशन, ई श्रम कार्ड, मनरेगा सहायता केंद्र, प्रधानमंत्री आवास, हेल्पडेस्क का स्टॉल लगाया गया था।सभी स्टॉलो का निरीक्षण सभी पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। वही आईसीडीएस विभाग से अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुजूर के कर कमलों के द्वारा सामग्रियों का वितरण किया गया। वहीं अन्य विभागों से भी सामग्रियों का वितरण किया गया। सभी विभागों के स्टाल में ग्रामीणों के द्वारा आवेदन भी जमा किए गए। मौके पर कृषि पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक पूनम ठिठियो अंचल निरीक्षक राजेंद्र यादव ग्राम सेविका प्रिसिका खलखो, अन्य पंचायत सचिव अन्य पंचायतों के मुखिया, ग्राम प्रधान, अन्य विभागों के सरकारी कर्मी समेत अन्य लोग शिविर में उपस्थित थे