Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

बागबेड़ा गांधीनगर निवासी लगभग 65 वर्षीय सरस्वती देवी के पड़ोसी का दीवार गिर जाने से दब कर मृत्यु

Jamshedpur :बागबेड़ा गांधीनगर निवासी लगभग 65 वर्षीय सरस्वती देवी के पड़ोसी का दीवार उसके मिट्टी के पुराने घर पर गिर जाने से दब कर मृत्यु हो गई है। उसका पोस्टमार्टम करने के पूर्व कोरोना जांच की गई जिसमें वह वृद्ध महिला पॉजिटिब निकली है। अधिक जानकारी के लिए वहां के स्थानीय मुखिया से संपर्क कर सकते हैं।

मुखिया निनू कुदास 8434403679

Related Post