Jamshedpur :बागबेड़ा गांधीनगर निवासी लगभग 65 वर्षीय सरस्वती देवी के पड़ोसी का दीवार उसके मिट्टी के पुराने घर पर गिर जाने से दब कर मृत्यु हो गई है। उसका पोस्टमार्टम करने के पूर्व कोरोना जांच की गई जिसमें वह वृद्ध महिला पॉजिटिब निकली है। अधिक जानकारी के लिए वहां के स्थानीय मुखिया से संपर्क कर सकते हैं।
मुखिया निनू कुदास 8434403679