गोला : पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो चोरों को पकड़ा
एक स्थानीय, दूसरा बोकारो निवासी
गोला (रामगढ़) : गोला पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गोला थाना में मुख्यालय डीएसपी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली की डीभीसी चौक के समीप एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को गोला थाना लाया गया। जिसका नाम पता पूछने पर नसीम अंसारी उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय नबी हुसैन, पता ग्राम लोधी, थाना चतरोचट्टी, जिला बोकारो, वर्तमान पता ग्राम सोसो, थाना रजरप्पा जिला रामगढ़ हैं। इसके द्वारा बताया गया कि मोटर साइकिल चोरी कर भाग रहा था कि ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उक्त संबंध में थाना कांड संख्या 137/2021 दिनांक 16.11. 2021 की धारा 379/511 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही पुलिस ने कांड संख्या 138/ 2021 का उद्भेन करते हुए गोला निवासी उर्फ भरत महतो को चोरी के मामले पकड़ा है। जिसके पास से चोरी हुए प्रिंटर सहित सामान की बरामदगी कर ली गई है। अभियान में गोला थाना प्रभारी सिद्धांत सहित अन्य शामिल थे।