Breaking
Mon. Apr 21st, 2025

समाजसेवी सह झामुमो के पोटका प्रखंड कोषाध्यक्ष पलटू मंडल जी ने किया शैक्षिक रक्तदान

 

पोटका के सुदूरवर्ती मझगांव के रहने वाला समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कोषाध्यक्ष पोलटू मंडल ने हर साल की तरह इस साल भी बीते दिन जमशेदपुर परसुडीह मंडल समिति की और से की गई स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंच कर किया रक्तदान अब तक पलटू मंडल जी ने 2010 से 2021 तक 11 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं | झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका प्रखंड के कोषाध्यक्ष श्री पोलटू मंडल जी का कहना है कि जब तक जीवन रहेगा मैं अपने जन्मदिन पर क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रक्षा हेतु रक्तदान करता रहूंगा |

Related Post