महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-लोध मुख्य पथ में शनिवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई।दुर्घटना लोध ग्राम के पुलिया के समीप घटित हुई जिसमें सिमडेगा जिला के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जमपानी ग्राम निवासी मुकुल होरो(23) पिता कुलन होरो की मृत्यु हो गई।इस संबंध में मृतक के मित्र अभिषेक एक्का एवं सयून समद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वह सब एक ही पल्सर बाइक नंबर जेएच 20 इ 0977 में सवार होकर रांची से लोध फॉल देखने गए थे,लोध फॉल देख कर लौटने के क्रम में महुआडांड़-लोध फॉल पथ में लोध ग्राम के पुलिया के समीप मोड़ में अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गयी,जिसमे मुकुल होरो गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसपर हम लोगो ने उसे तत्काल स्थानीय लोगो की मदद से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉ सुनील कंडुलना ने उसे मृत घोषित किया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लातेहार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही बाइक को जब्त कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन महुआडांड़ पहुँचे। वहीं परिजनों का रोल रो कर बुरा हाल है।