Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका/ प्रखंड के हाता में साई सेवा सदन नर्सिंग होम का आज विधिवत उद्धघाटन किया गया

पोटका: हाता से रंजन दास कि रिपोर्ट।

*विधायक संजीव सरदार ,सांसद विधुत वर्ण महतो,पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी* ,नर्सिंग होम के संचालक सह डॉक्टर अभिजीत कुंडू ,स्थानीय मुखिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।

*विधायक संजीव सरदार और सांसद ने कहा* कि नर्सिंग होम खुलने से आस पास के लोगो को काफी फायदा होगा और आयुसमान कार्ड से भी इस नर्सिंग होम में इलाज हो सकेगा ,गरीबो को काफी राहत मिलेगी ।

*इस मौके पर ….चंद्रावती महतो ,सुनील मुंडा,सैयद जमुउल्लहा ,सुकांतो सीट, राजू सरदार ,कृष्णा गोप ,जमला डे ,सुनील महतो ,विष्णु कुम्हकार ,सुबोद सिंह सरदार ,आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।*

Related Post