*सफेद जहर के दो तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल*
*गिरफ्तार तस्करों ने कई अन्य तस्करों के शामिल होने की बात कही*
चतरा : मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता!
ब्राउन सुगर की खेप के साथ दो तस्कर हुआ गिरफ्तार,
*एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की टीम ने की कार्रवाई!*
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताये की तस्करों की हर चालाकी को विफल करने में चतरा पुलिस तैयार है!
तस्कर अपना कारोबार बदले या फिर जेल के सलाखों में जाने को तैयार रहे!
गिरफ्तार दो युवकों में एक महुआ चौक निवासी मो आबिद के पुत्र रिंकू के पास 8 ग्राम एव इस्लाम नगर कठोतिया निवासी अमजद पिता इस्लाम के के पास7 ग्राम जप्त किया गया है!
गिरफ्तार लोगो ने कई अन्य तस्करों के भी नाम को शिनाख्त किया जो पुलिस के अनुसंधान में है उन सभी पर भी जांच कर किया जायेगा करवाई!
गठित छापामारी दल में में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनास कुमार के साथ पु अ नि’रूपेश यादव,प्रकाश सेठ, स अ नि दुखी राम महतो शशिकांत ठाकुर सहित अनुमंडल पदाधिकारी किए अंगरक्षक एव सदर थाना के शस्त्र बल के जवान शामिल थे!

