Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

सुढ़ी समाज द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

– सुंढ़ी समाज उत्थान समिति पोटका सह राजनगर द्वारा हाता दुर्गा मंडप के समिप स्थिति कार्यालय परिसर में रविवार को अपराह्न 2 बजे समाजस्थ मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल एवं संचालन सचिव उज्वल कुमार मंडल ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी कृष्ण मंडल ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने अपने संम्बोधन में कहे कि छात्र-छात्राओं को समाज के संस्कार को बरकरार रखते हुए अपना -अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।समय चुनैतिपूर्ण है इसलिए पढ़ाई के साथ -साथ अपना स्किल को भी डेवलफ करने की आवश्यकता है।
समारोह में मैट्रिक जेक बोर्ड के संजय मंडल व नेहा मंडल को सेवानिवृत्त शिक्षक आशुतोष मंडल द्वारा, मैट्रिक सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के सुमन मंडल व अभिषेक मंडल को सेवानिवृत्त शिक्षक आशीष मंडल द्वारा एवं इंटरमीडिएट जैक बोर्ड संकाय विज्ञान के गोलक मंडल को समाजसेवी कृष्ण मंडल के द्वारा, संकाय वाणिज्य के रितु मंडल व निलेश मंडल को समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल , एवं संकाय कला के रितिका मंडल व मिलन मंडल को समाज सेवी दिलीप मंडल के द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष सौमन मंडल ने सभी टोपारों को चांदी का कलम देकर सम्मानित किया ।
वहीं समिति में निबंधित सभी छात्र -छात्राओं को राधेश्याम मंडल के सौजन्य से उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक चिन्ह देकर सम्मानित किया सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दिवाकर मंडल, हरमोहन मंडल, आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post