बेगूसराय:-बिहार में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद बेगूसराय में व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा है। शहर के व्यवसायियों ने इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर के व्यवसायियों ने ट्रैफिक चौक को पूरी तरह जाम कर प्रदर्शन किया।
स्थानीय व्यापारियों का फूटा गुस्सा
बेगूसराय के स्थानीय व्यापारियों ने दुकान खोलने को लेकर बवाल किया। वहीं, बस परिचालन पर पूरी तरह रोक लगने के बाद बस मालिकों ने भी फैसले का विरोध किया। गौरतलब है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद बेगूसराय के साथ-साथ लखीसराय और सीवान में भी व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया है।
इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फिर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।