*पत्रकारों पर हो रहे हमले की जितनी भी निन्दा की जाय वो कम है: अशरफी*
*पत्रकार वैद्यनाथ महतो पर किये गये जानलेवा हमले की मैं भर्त्सना करता हूं: अशरफी*
प्रतापपुर/ चतरा:- रांची में पत्रकार वैद्यनाथ महतो पर किया गया जानलेवा हमला लोकतंत्र पर हमला है। उक्त बातें पब्लिक राहत कमिटी के अध्यक्ष समाजसेवी मिस्टर आलम अशरफी ने अपनी प्रतिक्रिया में कही। श्री अशरफी ने कहा कि गुंडों ने पत्रकार वैद्यनाथ महतो पर जानलेवा हमला सुनियोजित ढंग से किया है। उन्होंने कहा कि दबंगों को ये मालूम होना चाहिए कि संविधान में मिले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पत्रकार वर्ग ही प्रतीक है और पत्रकार वैद्यनाथ महतो जैसे हजारों लोग पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दबंगों को अवकात में लाने के लिए कानून के रखवालों को निष्पक्ष होकर अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए। श्री अशरफी ने राज्य सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा में कोई चुक नहीं की जाय और पत्रकार वैद्यनाथ महतो पर हमला करने वाले दबंगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय।

