Sat. Jul 27th, 2024

पोटका लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार के पहल पर सरकार ने वीर शहीद गंगा नारायण सिंह को सम्मान देने का काम किया

पोटका विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार के पहल पर झारखंड सरकार मंत्रीपरिषद द्वारा भूमिज (चुहाड़) विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगानारायण सिंह की प्रतिमा राजधानी रांची में अवस्थित बिरसा मुंडा जेल परिसर में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा संग्रहालय मे स्थापित करने के निर्णय को भूमिज समाज ने स्वागत किया है. इसको लेकर भूमिज समाज ने पोटका के विधायक संजीव सरदार को स्वागत करते हुए झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किये है. विदित हो कि मंगलवार को रांची मे आयोजित मंत्रीपरिषद की बैठक मे राजधानी रांची में अवस्थित बिरसा मुंडा जेल परिसर में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा संग्रहालय मे स्वतंत्रति सेनानी गंगा नारायण सिंह, पोटो हो एवं भागीरथ माझी की प्रतिमा निर्माण का कार्य मेसर्स राम सुतार आर्ट क्रियेसन प्रा.लि. को को मनोनयन के आधार पर आवंटित करने की स्वीकृति दी गयी. इधर झारखंड सरकार के द्वारा लिये गये इस निर्णय से भूमिज समाज मे खुशी की लहर है. इसको लेकर आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति बुनुडीह (हरिणा) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार को शॉल देकर स्वागत किया एवं झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किये. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक संजीव सरदार के पहल पर सरकार ने वीर शहीद गंगा नारायण सिंह को सम्मान देने का काम किया है, जो भूमिज समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सचिव रघुनाथ सरदार, कोषाध्यक्ष फूलचंद सरदार, अवित्र सरदार, मनोरंजन सरदार, मनोहर सरदार, उदय सरदार, भरत सरदार, ईश्वर लाल सरदार, गोपीनाथ सरदार आदि उपस्थित थे.

Related Post