Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

स्पेशल टीकाकरण मे जा रहे स्वास्थ्य कर्मी बाईक दुर्घटना मे घायल दुर्घटना मे वैक्सीन भी गिर कर बर्बाद हो गया   

*स्पेशल टीकाकरण मे जा रहे स्वास्थ्य कर्मी बाईक दुर्घटना मे घायल*

*👉दुर्घटना मे वैक्सीन भी गिर कर बर्बाद हो गया*         संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत चलाए जा रहे स्पेशल टिकाकरण प्रोग्राम के लिए बालुमाथ से चमातु प्राथमिक विधालय मे टीका देने जा रहे दो स्वास्थ्यकर्मी सुनिता सिन्हा ए एन एम एवं राजेश कुमार एम पी डब्लु मोटरसाइकिल दुर्घटना मे घायल हो गए है दोनों को आंतरिक चोट आई है जिन्हें बालुमाथ अस्पताल मे डांक्टर सुरेश राम द्बारा उपचार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चमातु बालुमाथ से 20से 25 किलोमीटर दुर है और कोयलयवरी क्षेत्र है जहां हमेशा बडी़ बड़ी गाडीयो का परिचालन होता रहा है स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को टीकाकरण मे जाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी को गाडी़ से भेजने की समुचित व्यवस्था देना चाहिए मगर ऐसा नहीं किया जा रहा जिससे चलते आज ऐसा हादसे का शिकार दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हो हुए

Related Post