Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

रामगढ़ पूर्णि मंडप वार्ड 2 में चापाकल खराब होने पर आम जनता के कहने पर आरिफ कुरैशी ने छावनी परिषद को संज्ञान में दिया

रामगढ़ पूर्णि मंडप वार्ड 2 में चापाकल खराब होने पर आम जनता के कहने पर आरिफ कुरैशी ने छावनी परिषद को संज्ञान में दिया छावनी परिषद द्वारा तुरंत चापाकल बनवाया इसी तरह रामगढ़ समाजसेवी आरिफ कुरैशी ने मोहर्रम पर्व को देखते हुए कर्बला मैदान में साफ-सफाई को लेकर छावनी परिषद को संज्ञान में दिया छावनी परिषद के सफाई कर्मियों ने तुरंत आकर साफ सफाई बेहतरीन ढंग से अपने कार्य को किया इसके लिए आरिफ कुरैशी छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं छावनी परिषद के सारी टीम को धन्यवाद किया आरिफ कुरैशी ने बताया कि मुखिया लोगों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद क्षेत्र में विकास का काम तेजी पर हो रहा है जब बिना मुखिया जी लोगों के विकास का काम हो रहा है तो फिर मुखिया जी लोगों का क्या काम क्यों फिजूल की खर्ची समाजसेवी आरिफ कुरैशी ने सरकार से अपील किया कि कुछ ऐसा निकालना चाहिए कि छावनी परिषद के आठो वार्ड से पांच पांच व्यक्ति का सक्रिय सदस्य बनाकर उनको जिम्मेवारी दे दी जाए क्षेत्र में कोई भी समस्या हो तो वह छावनी परिषद को अवगत कराएं ऐसा करने से वार्ड में साफ-सफाई एवं कई तरह की समस्याएं दूर हो जाएगी।

Related Post