पलामू: मोहम्मदगांज के बरवाडीह गांव के शाहिद जवान अंगेश कुमार मेहता की प्रतिमा का अनावरण पलामू के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने किया। बरवाडीह गांव में स्थापित की गई है शाहिद अंगेेश कुमार मेहता की प्रतिमा। मौके पर शाहिद अंगेश कुमार मेहता की माता, पत्नी व परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, इंस्पेक्टर संजय रवि टोप्पो, हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगांज के थाना प्रभारी और पुलिस मेन्स एसोशिएसन के पदाधिकारी उपस्थित थे।