Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

10 माह के बच्चे ने निगला लॉकेट पेट में फंसा , होगा ऑपरेशन दो लाख रुपए ऑपरेशन में आएगा खर्च , व्यवस्था करने में परिवार अक्षम 

Abhijit sen–potka

Jamshedpur—–

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के करकटगोड़ा गांव के रहने वाला गांताय पर्ति का दस वर्षीय पुत्र लगभग दस दिन पूर्व गले में पहनने बाला लकिट निगल गया था, जो उसकी आंत में फंस गया तब से बच्चा सिर्फ तरल पदार्थ ही पी रहा था । बच्चों का परिजन उसे जमशेदपुर ले जाकर डॉक्टर को दिखाया देखने के बाद डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करके फसा हुआ लोकेट को निकालने का खर्च ₹200000 रुपए बताया गया लेकिन परिवार गरीब होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ रहे परिवार वाले मायूस होकर घर लौट आए जिसकी जानकारी पोटका विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार जी को ट्वीट पर मिलते ही विधायक द्वारा इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ट्वीट के माध्यम से

 

जमशेदपुर उपायुक्त श्री सूरज कुमार जी से बेहतर उपचार हेतु बच्चा को रांची रिम्स हॉस्पिटल भेजने का दिशा निर्देश दिया गया वही जमशेदपुर उपायुक्त श्री सूरज कुमार तुरंत मामले को संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा बच्चे को बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु रिम्स रांची भेजा गया जहां चिकित्सकों की निगरानी मैं बच्चा का समुचित इलाज किया जाएगा

 

Related Post