Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

मौसम ने लिया करवट झाम झाम बारिश शुरू, गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे पर लौटी खुशीयां।

महुआड़ाड प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों की हालत खराब थी, वही किसान भी बारिश नहीं होने के कारण काफी परेशान थे, रविवार की दुसरी पहर को मौसम ने लिया करवट, झाम झाम बारिश होने लगी। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुआ। वहीं दूसरी ओर महुआडांड़ के किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। किसान के द्वारा खेतों में बिचड़ा लगाया गया था बारिश होने के कारण बिचड़े में जान आ गई। तैयार धान बिचड़ा को रोपनी कार्य के लिए खेत जुताई करना प्रारंभ कर दिए हैं।

Related Post