संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान के साथ
रूमाल में बंधे कागज को दो लाख रुपये बताकर उच्चकों ने ग्रामीण से ठगे 20 हजार रुपये
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भैंसादोन के पास एक ग्रामीण से दो उच्चको ने 20 हजार रुपये की ठगी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ हरिजन टोला निवासी वरुण साव भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैंसादोन बैंक में पैसा निकालने गया था। जहां निकासी फॉर्म भरने के लिए बगल में खड़े एक युवक से सहयोग लिया। उसके बाद वरुण साव कैश काउंटर से रुपये की निकासी कर जैसे ही बैंक से बाहर आया, तो फार्म भरने वाले युवक और उसके एक साथी ने उसे रोकते हुए एक रूमाल में कागज का बंडल थमा दिया और कहा इसमें दो लाख रुपया हैं। इसे आप संभाल कर रखिए आप अपना जो पैसा 20 हजार निकाले हैं उसे हम लोग को दे दीजिए। हम लोग के पास चेंज नहीं हैं हम लोग पैसा निकाल कर आते हैं। तो आपको पैसा दें देंगे।
उनकी इन बातों के झांसे में वरुण साव आ गया और उसने पैसा दे दिया। दोनों उच्चकों ने बैंक में घुसने का बहाना करते हुए अंदर की ओर गए और तुरंत बाहर निकले और पहले से खड़ी एक अल्टो कार में बैठकर रफूचक्कर हो गए। उसके बाद जब वरुण ने रुमाल खोला तो देखा उसमे नोट की जगह कागज थे।
घटना की सूचना बालूमाथ पुलिस को दी गई इसके बाद बालूमाथ थाना के एसआई केके शर्मा ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा की जांच की। लेकिन मास्क पहने हुए होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है। दोनों उच्चको में एक नए ब्लू रंग की शर्ट और एक नए सफेद रंग की शर्ट पहने हुए था