महुआड़ाड प्रखंड कार्यालय में केसीसी श्रृण को लेकर एसडीओ नीत निखिल सुरीने की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कृषिक मित्रों के साथ बैठक किया.बैठक में सभी कृषिक मित्रों को अपने अपने पंचायत स्तर से किसानों को केसीसी लोन लेने के फॉम उपलब्ध करते हुए वैसे किसानों का चयन करने की बात कही जो इसका सही उपयोग करें.वही जो किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से आच्छादित हुए हैं उन किसानों को शत प्रतिशत लोन देने की बात कही गई. बैठक में बीडीओ टूडू दिलीप, कृषि तकनीकी प्रबधक राहुल सिंह, दयालु कैरकेट्टा, लाल बिहारी उरांव सहित अन्य कृषक मित्र उपस्थित थे।

