Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

महुआडांड रेंजर के द्वारा लोध फाॅल में पर्यटकों के लिए जलपान/चाय आदि उपलब्ध कराने को लेकर चार फूड कार्ट का किया वितरण।

महुआडांड़ रेंजर वृन्दा पांडेय के द्वारा इको विकास समिति के सदस्यों के बीच मंगलवार को चार फूड कार्ट का वितरण किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड रेंजर वृन्दा पांडेय ने बताया कि पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी प्रमंडल द्वारा आठ फूड कार्ट की खरीदारी की गई थी। जिसमें चार फूड कार्ट का वितरण इको विकास समिति लोध की गई है। ताकि पर्यटक स्थल बुढ़ा घाघ/ लोध जल प्रपात में पर्यटकों के लिए जलपान/ चाय आदि उपलब्ध कराया जा सके।इको विकास समिति लोध के सदस्य समीर सिंह, प्रवीण तिर्की, बिफन राम एवं सुरेन्द्र राम का चयन कार्यकारिणी बैठक कर सर्वसम्मति से किया गया है। इन चारों के बीच ही फूड कार्ट का किया वितरण महुआडांड़ वन कार्यालय में किया गया है। मौके पर वनपाल अजय टोप्पो, वनकर्मी नीरज दास, साकेत पांडेय, श्रवण कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Post