Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ प्रखण्ड सभागार की गई बैठक। टीकाकरण को लेकर एसडीओ ने जताई नाराजगी।

महुआडांड प्रखण्ड परिसर के सभागार में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में श्री सुरीन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि और प्रखंड की अपेक्षा महुआडांड़ में वैक्सीनेशन लेने में लोगों की रुचि में कमी पाई गई है।आप लोगों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को ठीक से जागरूक नहीं किया जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर आप लोग गंभीर नहीं है।वहीं आगे श्री सुरीन ने पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पंचायत के एक एक घरों में एक एक व्यक्ति को चिन्हित कर लोगों में जागरूकता पैदा करें कि कोरोना महामारी बिमारी से बचने का मात्र एक उपाय है कोरोना का टीका लगवाना क्योंकि आने वाले समय में तीसरी लहर के कोरोना बीमारी से लोगों को निजात मिल सकें।बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, पंचायत सेवक कमख्या नारायण सिंह,भिखू प्रसाद,संजय मिंज,मारवाडी उरांव,मुखीया रेखा नगेसिया,प्रमिला मिंज,फ्रीदा कूजूर समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related Post