Sat. Jul 27th, 2024

अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रिकल अप के सहयोग से वैदिक सोसायटी ने महुआडांड़ के सोहर में किया मुफ्त स्वच्छता कीट का वितरण।

महुआडांड़ के सोहर पंचायत भवन के समीप वैदिक सोसायटी लातेहार ने ट्रिकल अप के सहयोग से अत्यंत गरीब आदिम जनजाति परिवारों के बीच बृहस्पतिवार को स्वच्छता कीट का वितरण किया। जिसमें प्रत्येक चयनित परिवार को कीट के रूप में 4 मास्क, 4 तौलिया, 4 सेवलोन का साबुन, 1kg टाइड वाशिंग पाउडर, आधा- आधा लीटर का दो सैनिटाइजर एवं दो सेनेटरी नैपकिनस दिया गया। उपरोक्त स्वच्छता कीट के उपयोग एवं महत्व के बारे में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार यादव ने विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के आने वाले तीसरे लहर से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लेने को अनिवार्य बताया।मौके पर वैदिक सोसाइटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार यादव, जेएसएलपीएस के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर भूपनाथ,क्षेत्र समन्वयक अनुज कुमार एवं हीरा बृजिया,वार्ड सदस्य सीता देवी सहित विभिन्न गांव से आये आदिम जनजाति परिवार के प्रतिभागी उपस्थित थे।

Related Post