Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

महुआडांड़ सीएचसी केंद्र कोरोना टीकाकरण को लेकर पहुंचे लोग,40 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका।

संवाददाता शहजाद आलम****महुआडांड़ सीएचसी केंद्र कोरोना टीकाकरण को लेकर पहुंचे लोग,40 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका।

 

मंगलवार को महुआडांड़ सीएचसी केंद्र में लोग टीकाकरण करण के लिए पहुंचे। जहां महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आए हुए लोगों को टीका दिया गया। जिसमें 18+के 20 तथा 45+ के 20 कुल 40 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। वहीं बिजली की समस्या को लेकर बहुत सारे स्वास्थ्य कर्मियों का मोबाइल चार्ज नहीं था जिसके कारण अन्य स्थानों से टीकाकरण का पुरा रिपोर्ट नहीं मिल सका है। वहीं महुआडांड़ चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने महुआडांड़ समेत गांव देहात के लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु सभी टीका जरूर ले।किसी के बहकावे में न आए।आप कोरोना का टीका लें और अपने घर परिवार जनों को भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र में ले जाकर टीका लगवाएं।

Related Post