Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा हिसरी में 40 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया

हिसरी में 40 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया

बब्लू खान की रिपोर्ट

ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण टीकाकरण को लेकर जागरूक दिख रहे हैं

 

लातेहार। चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत की हिसरी ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में लगाए गए वैक्सीनेशन केंद्र में 45 से अधिक आयुवर्ग के 10 लोगों को कोवैक्सीन एवं 18 से अधिक आयुवर्ग के 30 लोगों को कोवीसील्ड का पहला डोज दिया गया है, कुल 40 लोगों का टीकाकरण किया गया, ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया, टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण जागरूक दिख रहे हैं, ग्रामीण बेधड़क होकर वैक्सीन ले रहे हैं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है, वैक्सीनेशन का कार्य एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, एएनएम ज्योती लकड़ा कर रही थी, इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, डीलर शाहिद खान, गौरव दुबे, शिक्षक विजय कुमार, बालदेव उरांव, मनी उरांव, जोहन उरांव, सुरज कुमार, मंगरा नायक, जल सहिया हेलेन मिंज, आंगनबाड़ी सेविका जोलजेन मिंज, सहिया बीना उरांव, जमनी देवी, मसीदास मिंज, बीनोद गंझु, बुधराम उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Post