Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

जाहेरा पूजा स्थान का घेराव किये जाने को लेकर लोगो ने किया विरोध-video

जमशेदपुर:
जमशेदपुर के सोनारी दुमुहानी सरजम हातु में जुस्को के द्वारा जाहेरा पूजा स्थान को स्लैब के द्वारा चारदीवारी से घेरे जाने को लेकर स्थानीय लोगो ने जम कर विरोध किया ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7Vszm-xZOwE[/embedyt]
वहीं स्थानीय लोगो ने कहा कि बर्षो से इस जगह में हमलोग पूजा करते आ रहे हैं और जुस्को द्वारा इस जाहेरा पूजा स्थल को घेरने का प्रयास कर  रहा हैं, इसका हमलोग पुर जोर विरोध कर करते हैं हमलोग किसी भी हाल में इस जाहेरा पूजा स्थान को घेरने नही देंगे ।

Related Post