Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

खबर प्रकाशित कर सच्चाई उजागर करने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला

लातेहार बालूमाथ ।बालूमाथ थाना अंतर्गत बारियातू प्रखंड के एक हिंदी अखबार के प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद आजमी पर इटके ग्राम के कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया है पत्रकार मोहम्मद अरशद आजमी ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर कहा है कि इटके ग्राम निवासी मोहम्मद कयूम उद्दीन जो अमरवाडीह पंचायत के बरवाडीह ग्राम के जन वितरण प्रणाली का दुकानदार है उन पर कार्ड धारियों ने अनियमितता की शिकायत की थी शिकायत के आधार पर 6 जून को विभिन्न अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी खबर प्रकाशित होने के बाद बालूमाथ वीडिओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को जांच करने बरवाडीह ग्राम पहुंचे

पत्रकार के हमला के विरुद्ध थाना मे पहुंचे पत्रकार दल

पदाधिकारी के सामने ही मोहम्मद करीमुद्दीन के रिश्तेदार मोहम्मद शाहिद ने दुर्व्यवहार करते हुए फोटो खींचने के दौरान मेरा कैमरा छीन कर फेंक दिया इसी बीच वीडियो के वहां से जाने के बाद मोहम्मद शाहिद मो वसीम, मो शाहबाज मो सहजाद ने रड लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे मेरे बाया पैर एवं शरीर में कई गहरी चोट लगे हैं उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरे पैकेट में रखे हुए ₹450 भी उन लोगों ने लूट ली एवं धमकी देते हुए कहा है कि तुम्हें पत्रकारिता नहीं करने देंगे एवं बुरे अंजाम भुगतना होगा आवेदन की प्रति एसडीपीओ बालूमाथ पुलिस अधीक्षक लातेहार उपायुक्त लातेहार को भी दिया है इधर पत्रकार पर हुए हमले के बाद बालूमाथ बरियातू एवम हेरहंज के पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने कहा कि पत्रकार के साथ जानलेवा हमले का आवेदन प्राप्त हुआ है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post