Sat. Jul 27th, 2024

अवैध देशी शराब को लेकर महुआडांड़ पुलिस द्वारा चलाया गया छापामारी अभियान।

महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। जिसके उपरांत महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया।यह अभियान चैनपूर पंचायत के ग्राम बोहटा ग्राम में चलाया। जहां प्रशासन के द्वारा 30 से 35 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर बहाया गया ।वही दर्जनों की संख्या में तैयार जावा महुआ को नष्ट किया।इस छापामारी अभियान व कारवाई से क्षेत्र में अवैध देशी शराब पीने और बेचने वाले के बीच हड़कंप मच गई। अभियान में पुअनी करण यादव,कमर आलम सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद यह अभियान चलाया गया।पुरे प्रखंड क्षेत्र में देशी अवैध शराब बनाने व बेचने वाले किसी भी हालत में बक्से नहीं जाएगा। पूरे क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Related Post