Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बाढ़ में उतरे विधायक मंगल कालिंदी, स्थिति का जायजा लिया

जमशेदपुरः एक ओर जहाँ कोरोनाकाल के डर से राज्य में भय का माहौल है वहीं झारखंड सरकार के सचेतक मंगल कालिंदी फरिश्ता बनकर उभरे हैं.जी हाँ हम बात कर रहें हैं मंगल कालिंदी की जिस पर जुगसलाई की जनता ने भी विश्वास जताया है.

यास तूफान का असर-स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने पर विधायक खुद बाढ़ के पानी में उतर आयें हैं.जुगसलाई पुरानी बस्ती , गरीब नवाज कॉलोनी, इस्लाम नगर , हबीब नगर आदि कई क्षेत्रों का दौरा किया और नदी किनारे की स्थिति का निरीक्षण करने विधायक मंगल कालिंदी खुद पहुंचकर पानी में उतर वस्तुस्थिति से अवगत हुए.

इस दौरान विधायक ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के जल जमाव वाले तटवर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया और वहाँ रहने वाले वैसे लोगों को समझाने का प्रयास किया जो राहत शिविर में नहीं पहुंचे थे.

विधायक ने तूफान और बाढ़ से हुए नुकसान पर आपदा अधिनियम के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी पीडि़तों को दिया है जिसके बाद लोगों ने उन्हें “फरिश्ता” तक कहकर नवाजा है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विधायक मंगल कालिंदी के दिशा निर्देश पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच दिन का भोजन भी वितरण किया गया और साथ ही रात के भोजन का भी वितरण किया जाएगा..

विधायक ने जनता से इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की। कहा कि प्रशासनिक स्तर पर पूरी मदद की जाएगी. क्षतिग्रस्त परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संकट में हम आपके साथ खड़े है।

मौके पर एमडी जमील, मोहम्मद नौशाद, शमशेर ,रूबल ,शमशाद, अब्दुल कादिर आदि कई स्थानीय लोग उपस्थित थे..

Related Post