Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

समाज सेवी राजेश यादव और राजेश सिन्हा का प्रयास लाया रंग कोविद आइसोलेशन केयर बरमोरिया में मरीजों को दिया जाने वाला खाने में हुआ सुधार

माले नेता एवं समाजसेवी राजेश यादव और राजेश सिन्हा इस कोरोना के दुज़रे प्रकोप में पार्टी पॉलिटिक्स को दरकिनार कर लगातार की समस्याओं के निधन करने के लिए पूरी आत्मीयता के साथ जुटे हुए है इसका ही असर है कि गिरीडीह स्तिथ cowid आइसोलेशन  सेंटर में अब वहां राह रहे मरीजों को पेबल की अपेक्षाकृत पौस्टिक आहार मिल रहा है हालांकि इज़के लिए श्री यादव और श्री सिन्हा को मॉसक्कत करनी पड़ी लेकिन वे इसका श्रेय खुद न ले कर मीडिया को दे रहे है बहरहाल इस महम्मारी में उनके द्वारा किये गए कार्य प्रेरणाश्रोत है

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

 

Related Post