Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

संजीव नेत्रालय का मना स्थापना दिवस 

जमशेदपुर (मानगो) संजीव नेत्रालय ने बुधवार को यहां अपना द्वितीय स्थापना दिवस केक काटकर मनाया मौके पर सीनियर नेत्र सर्जन एवं डायरेक्टर डॉ संजीव कुमार तिरिया ने कहा कि संस्थान आधुनिक पद्धति से लोगों को सेवा देने का काम कर रहा है शहर के लोगों के लिए संस्थान कई वर्षों से सेवा उपलब्ध कराता रहा है अस्पताल में गरीब एवं असहाय लोगों की आंखों का कम से कम कीमत पर या फिर निशुल्क इलाज किया जाता है मौके पर डॉ राकेश कुमार (सीनियर नेत्र विशेषज्ञ), डॉ अतीश कुमार प्रधान (रेटीना सर्जन), टीपीए प्रबंधक नीलेंदु चंद्र, अस्पताल प्रबंधक प्रसनजीत सरकार ,श्याम कुमार (एचओडी ऑप्टोमेट्रिस्ट), कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश इत्यादि उपस्थित थे

Related Post