Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सड़क दुर्घटना में घायल यूसीएल कर्मी गरजन का इलाज के दौरान निधन 

घाटशिला कमलेश सिंह

यूसीएल जादूगोड़ा के यूसीएल कर्मी गरजन माझी (45) का टीएम एच में इलाज के दौरान निधन हो गया। जानकारी हो कि विगत 1 अप्रैल को राखा माइंस के समीप सड़क दुर्घटना मैं घायल होने पर उन्हें टाटा के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सर में गंभीर चोट भी आई थी एवं इलाज के दौरान 5 दिनों तक होश में नहीं आने वह अचानक से ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम कर उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया दाह संस्कार यूसीएल के मुक्तिधाम में बुधवार की शाम को किया जाएगा । वे अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे एवं एक पत्नी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । स्व गरजन माझी छोला गोंडा गांव के रहने वाले थे । उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया ।

Related Post