गारू प्रखंड के मायापुर पंचायत में तीन ट्रांसफार्मर दो महीने से खराब हो गयी है, जिसके कारण लगभग चार सौ ग्रामीण के घर में अंधेरा छा गया है। ग्रामीणों की माने तो विद्युत विभाग के अधिकारीयों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि, गांव में आकर विद्युत सेवा को दुरुस्त करें। परन्तु दो महीने से स्थिति जस के तस बनी हुई है। मायापुर निवासी नसीर अंसारी नें बताया कि, विद्युत आपूर्ति नहीं होने की सुचना से विभाग के एसडीओ को दूरभाष से दिया गया है। लेकिन अभी तक विभाग का क्षेत्र के प्रति कोई रुझान नहीं आया है। दो माह से बिजली नहीं मिलने के कारण बच्चों के पठन-पाठन में भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ता अबुल अंसारी, आशिक अंसारी, मुनेश्वर लोहरा, मुमताज अंसारी आदि नें विभाग से अबिलम्ब सेवा बहाल करने की बात कही है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से