Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

जनता कर्फ्यू को हुआ 1 साल पूरा, लोगों ने सोशल मीडिया पर बनाए यादों के साथ बनाए mems

जनता कर्फ्यू के एक साल पूरा होने के अवसर पर कई लोगों ने ट्विटर पर एक साल पहले की यादों को साझा किया. साथ ही ये भी याद किया कि कैसे उन्हें लगता था कि कोरोना वायरस जल्द खत्म हो जायेगा लेकिन वो आज भी हमारे बीच है.

पिछले साल 2020 में फरवरी के महीने में भारत में घुसने वाले कोरोना वायरस ने सबको तब हिला कर रख दिया जब 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की गंभीरता को समझते हुए देश में एक दिन के जनता कर्फ्यू की घोषणा की. उस दिन शायद ही किसी को पता था कि ये एक दिन का कर्फ्यू महीनों के लॉकडाउन में तब्दील हो जाएगा. उस समय सब लोगों ने यही कयास लगाये थे कि कोरोना वायरस से भारत को जल्द निजात मिल जायेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं. आज ठीक एक साल बाद भी कोरोना वायरस हमारे बीच है और इसकी तीव्रता के चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू तक लग चुका है. वहीं कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले कुछ सालों तक हमें सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और फेस मास्क का इस्तेमाल भी करना होगा. वहीं आज जनता कर्फ्यू के एक साल पूरा होने पर ट्विटर पर लोगों ने मीम और वीडियो को शेयर करते हुए एक साल पहले की यादें ताजा कीं.

https://twitter.com/sujal_jaiswal16/status/1373825066715152386?s=20

Related Post