Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

Jamshedpur/potka:पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल अपने परिवार संग पहुंचे अपने गांव के कोरोना वैक्सीन कैंप

Abhijit Sen–potka

Jamshedpur/potka पोटका प्रखंड के संकरदा गांव में पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल अपने पार्षद पत्नी श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल अपने माताजी दीपाली मंडल भाई चयन कुमार मंडल के संग वृद्ध ग्रामीणों को लेकर पहुंचे अपने गांव के कोरोना वैक्सीन कैंप में एवं लिए खुद करोना वैक्सीन का पहला डोज साथ में दिलाए 70 पार कर चुके हैं अपना माताजी को कोरोना वैक्सीन के डोज पूर्व पार्षद करुणामय मंडल बोले डरना नहीं है डर के आगे जीत है आइए निडर होकर वैक्सीन का डोज ले श्री मंडल आवाम को आव्हान करते हुए बोले जहां-जहां भी कैंप लग रही है वहां हर एक जन सफलता की सहयोग करें 45 के ऊपर उम्र के सभी बीमार ग्रसित हो या 60 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्ध वृद्धाओ को यह कोरोना वैक्सीन के डोज जरूर दिलवाए और कोरोनावायरस को भगाए

Related Post