Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

बिजली की समस्या को लेकर जीएम से मिला सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधि मण्डल

जमशेदपुर – समाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में बिजली विभाग के जीएम से बिष्टुपुर कार्यालय मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कहा कि पिछले 11 मार्च को जुगसलाई बिधानसभा के राहरगोड़ा चौक में 11000 वोल्ट का तार गिरने से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई थी। तार गिरने के कारण जमीन फट गया 5 मिनट तक आग और धुवां फेखता रहा, तार गिरने के कारण सड़क पर दरारे आ गई। विभाग को फोन कर लाइन कटवाया गया। बाद में उस तार को फिर से ठीक करा कर जोड़ा गया। तार जर्जर और व्यवस्था खराब होने के कारण दूसरे दिन फिर एक खटाल में भी शॉर्ट सर्किट हुआ। उसे भी ठीक कराया गया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि 17 मार्च को पुनः रहरगोड़ा चौक में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिस समय सोट सर्किट हुआ एक छोटा बच्चा वहां नीचे खेल रहा था। इसकी जानकारी चौक के दुकानदार मिथलेश सिंह ने दी। उन्होंने आग की चिंगारी को देखकर जल्दी से बच्चा को घर के अंदर पहुंचाया। प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से बिजली के जर्जर तार को ठीक कराने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता है और भविष्य में कोई अप्रिय दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेवार बिजली विभाग होगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि गोविंदपुर बजरंग नगर उर्फ हनुमान नगर में पुराना ट्रांसफार्मर से बस्ती वासियों को बहुत दिक्कत हो रही है, रेगुलर बिजली ब्रेकडाउन रहता है। सप्ताह में एक बार ट्रांसफार्मर का हॉर्न उड़ जाता है। इस कारण से 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर देने की मांग की गई। जीएम ने आश्वासन दिया कि खराब व्यवस्था को जल्दी ठीक कर लिया जाएगा और गोविंदपुर बजरंग नगर का ट्रांसफार्मर 1 हफ्ते के भीतर बदल दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा, राजेश सामंत, भूपति सरदार, लखन सामद सोनू श्रीवास्तव, किसनों हेंब्रोम आदि शामिल थे।

 

 

Related Post