Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

गारू में बीडीओ नें वर्षभर के कार्यों की समीक्षा किये, मनरेगा कर्मियों को दिये निर्देश

गारू : गारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ श्री शम्भु राम के अध्यक्षता में मनरेगा के वर्षभर के कार्यों का समीक्षा किया गया। उन्होंने प्रत्येक मनरेगा कर्मियों को ससमय पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिये। सभी रोजगार सेवकों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि, प्रत्येक मजदूर को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करना है। जिन मजदूरों का 100 दिन नहीं हुआ है उनको काम मुहैया कराने का आगाह किये।बीडीओ श्री शम्भु राम नें रिजेक्टेड पेमेंट वाले मजदूरों को पुनः खाता नंबर फ्रीज करने को कहा। साथ में पीएम आवास के कार्यों की भी चर्चा हुई।

मनरेगा पेमेंट में डोंगल बदलने के कारण हो रही है बाधा

मनरेगा कर्मियों नें बीडीओ को बताये की बार बार डोंगल बदलने के कारण मजदूरों को पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि बीडीओ नें बहुत जल्द डोंगल बनने की बात कहे। बैठक में कनीय अभियंता निर्मल मोदी, सहायक अभियंता, बीपीओ, मनरेगा ऑपरेटर जैलास सिंह, अनूप समुद्वार, आनंद प्रजापति समेत अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post