महुआडांड़
महुआडांड़ के बिरसा चौक के समीप मोटरयान निरीक्षण बहादुर प्रसाद वर्मा लातेहार के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस वाहन चेकिंग अभियान में महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन, महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक दल बल के साथ वाहन चेकिंग स्थल पर मौजूद थे। इस दौरान 10 छोटे-बड़े वाहनों को जप्त किया गया। और 4 गाड़ियों से ₹26500 का चालान काटा गया और अन्य गाड़ियों को 1 दिन के अंदर भाई एवं टैक्स आदि भरकर लातेहार डीटीओ ऑफिस में संपर्क करने को कहा गया है। इस संबंध में मोटरयान निरीक्षण बहादुर वर्मा ने बताया कि जिन जिन गाड़ियों को जप्त किया गया है किसी में फिटनेस तो किसी का इंसुरेंस लाइसेंस और किसी का टैक्स आदि फेल है गाड़ियों में यह सब कमियां पाई गई हैं। इन सभी कागजात नहीं रहने के कारण सभी गाड़ियों में धारा के अनुसार फाइन लगाना अनिवार्य है। अगर फाइन नहीं भरा जाएगा तो सभी गाड़ियों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। छोटे बड़े मिलाकर 10 गाड़ियों को जप्त किया गया था जिसमें 4 गाड़ियों से ₹26500 की चालान काटी गई है और अन्य गाड़ियों को 1 दिन के अंदर फाइन व टैक्स आदि भरकर लातेहार डीटीओ ऑफिस में संपर्क की बात कही गई है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो सभी गाड़ियों पर ब्लैक लिस्टेड का मोहर लगा दिया जाएगा।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की